राहुल गाँधी की ये 10 खूबियां नहीं जानते तो जान लीजिये
Interesting facts about Rahul Gandhi

राहुल गाँधी की ये खूबिया नहीं जानते तो जान लीजिये

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पुत्र और वर्तमान कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम

देश के शीर्ष राजनेताओं में शुमार है.
प्रखर भाषण शैली के साथ साथ राहुल गाँधी राजनीति के तो धुरंधर हैं ही लेकिन इसके अलावा भी

राहुल गांधी में ऐसी कई सारी खूबियां हैं जो उन्हें देश के अन्य नेताओ से अलग बनाती हैं

आज के इस लेख में हम राहुल गांधी से जुडी इन्हीं बातों पर गौर करने जा रहे हैं

मार्शल आर्ट धुरंधर

rahul gandhi
Rahul Gandhi Doing Martial Arts


युवा नेता राहुल गांधी जापानी मार्शल आर्ट एकीडो केस में ब्लैक बैल्ट चैम्पियन हैं

जिसका अभ्यास वे साल 2009 से कर रहे हैं.
आपको पता होना चाहिए की किसी भी मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट हासिल करने के लिए

3 से 4 साल की कठिन मेहनत करनी पड़ती है.

पढ़ाई में होनहार

rahul gandhi
Rahul Gandhi Education

गांधी परिवार के सदस्यों में राहुल गांधी सबसे ज्यादा पढ़े लिखे शख्स हैं.

राहुल ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से एम् फिल में डिग्री की है जो इंग्लॅण्ड का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान है.

साथ ही राहुल अमेरिका की हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से भी पढाई कर चुके हैं
राहुल के अलावा गांधी परिवार में राजीव गांधी,संजय गांधी और इंदिरा गांधी भी विदेश से पढाई कर चुके हैं.

राहुल के नकली नाम की कहानी

rahul gandhi

हममे से कम लोग ही जानते है की कैम्ब्रिज कॉलेज में पढाई के दौरान

राहुल ने अपना नाम बदल दिया था
तब कॉलेज के कुछ अधिकारीयों को छोड़कर कोई भी उनके वास्तविक नाम को नहीं जानता था
बताया जाता है की ऐसा सुरक्षा कारणों से किया गया था

राहुल गांधी दिनचर्या

Rahul's Lifestyle
Rahul’s Lifestyle

राहुल गांधी के दिन की शुरुआत जॉगिंग से होती है.

उनके करीबी लोगों का कहना है कि राहुल चाहे कितने भी व्यस्त हों

लेकिन वे अपनी कसरत के लिए समय निकाल ही लेते हैं.
कसरत के बाद वे अपने दिनभर के शेडूल की जानकारी लेते हैं और उसी के अनुसार काम करते हैं

राजनीति में एंट्री

राहुल गाँधी की ये खूबिया नहीं जानते तो जान लीजिये
Rahul Image

अपने पिता की तरह ही राहुल का भी राजनीति में आना पहले से निर्धारित नहीं था

जनवरी 2004 में जब वे अचानक अपने पिता के निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचे तब उनकी राजनीतिक एंट्री के कयास लगाने जाने लगे थे

जिसके बाद उन्होंने मार्च 2004 में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की

और 3 लाख 90 हजार वोटों से जीत भी दर्ज की.

Previous articleसेलेना गोमेज और डी जे स्नेक का selfish Love सुनने पर हो जाएंगे मजबूर।
Next articleगायिका अदिति मुंशी का कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की क्या है वजह ?