राहुल गांधी ने अहमदाबाद में गुजराती भोजन का लुफ्त उठाया

अहमदाबाद -यहां की मेट्रो कोर्ट में पेशी के लिए आए राहुल गांधी ने शुक्रवार को अहमदाबाद के लॉ गार्डन क्षेत्र की एक होटल में गुजराती भोजन का लुफ्त उठा| इस मौके पर होटल स्टाफ समेत अन्य लोगों ने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली|

नोटबंदी के दौरान राहुल गांधी और रणदीप सूरजेवाला ने अहमदाबाद जिला सहकारी बैंक (एडीसी) पर रु. 745 करोड़ के कालेधन को सफेद करने का आरोप लगाया था| जिसके बाद एडीसी बैंक के चेयरमैन अजय पटेल ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया था|

कोर्ट ने इस मामले में अप्रैल महीने में सुनवाई की थी और राहुल गांधी को 27 मई को पेश होने का आदेश दिया था|

लेकिन राहुल गांधी के अधिक समय मांगने की अपील के बाद कोर्ट ने उन्हें 12 जुलाई को हाजिर होने का आदेश दिया था| कोर्ट में पेशी के लिए राहुल गांधी शुक्रवार को अहमदाबाद पहुंचे| अहमदाबाद हवाई अड्डे पर गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा, विपक्ष के नेता परेश धानाणी, प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया समेत कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का स्वागत किया| हवाई अड्डे से राहुल गांधी सर्किट हाउस पहुंचे, जहां कोर्ट में बयान के संदर्भ में उन्होंने वकीलऔर कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा की|

सर्किट हाउस से निकलकर राहुल गांधी अहमदाबाद के लॉ गार्डन स्थित स्वाति रेस्टोरंट पहुंचे|

जहां राहुल गांधी ने गुजराती भोजन का लुफ्त उठाया| इस मौके पर राहुल गांधी के साथ विपक्ष के नेता परेश धानाणी, अर्जुन मोढवाडिया, राजीव सातव, शक्तिसिंह गोहिल इत्यादि मौजूद रहे| राहुल गांधी की उपस्थिति से होटल स्टाफ काफी उत्साहित दिखा| होटल स्टाफ समेत वहां भोजन करने आए लोगों ने राहुल गांधी के के साथ सेल्फी ली| गौरतलब है इससे पहले विधानसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने इसी स्वाति होटल में भोजन किया था|

Previous articleकैटरीना की सूर्यवंशी से होगी घर वापसी?
Next articleधोनी भाजपा में शामिल हो सकते हैं – संजय पासवान