संबल योजना
संबल योजना के हितग्राही शालेय बच्चों से नहीं ली जाएगी परीक्षा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि संबल योजना के हितग्राही शालेय छात्र-छात्राओं

से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाओं में फीस नहीं ली जाए।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने संबल योजना के हितग्राही बच्चों को माध्यमिक शिक्षा

मण्डल द्वारा दी जा रही सहूलियत की जानकारी लेते हुए कहा कि संबल योजना

गरीब परिवारों का संपूर्ण सुरक्षा चक्र है। यह योजना पूरे देश में एक विशिष्टि योजना मानी गयी है।
इस योजना के क्रियान्वयन में आवश्यक धनराशि का प्रावधान किया जाकर सभी पात्र हितग्राहियों

को लाभान्वित किया जाए। योजना में गरीबों, अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के सर्वांगीण कल्याण

की संभावनाएं है। अत: गरीबों को योजना का लाभ प्राथमिकता से मिले।

Previous articleInternational FIFA Player-फीफा ने अफ्रीकी फुटबॉल प्रमुख अहमद पर लगाया प्रतिबंध
Next articleDevatha serial Telugu actress names