PC Sharma सरकार गिरने के 100 दिन
सरकार गिरने के 100 दिन होने पर काला दिवस मनाएगी कांग्रेस सरकार

मध्य प्रदेश में 30 जून को कांग्रेस सरकार गिरने के 100 दिन पूरे हो जाएंगे।

कांग्रेस इस दिन को काला दिन के रूप में मनाने की तैयारी कर रही है। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पीसी शर्मा ने कहा है कि भाजपा ने लोकतंत्र की हत्या करके सत्ता हथियाई है। कांग्रेस सरकार गिरने के 100 दिन (congress 100 days) पूरे होने पर मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में काला दिवस मनाएंगे।

इसी साल 20 मार्च को कमलनाथ (kamal Nath) ने विधानसभा में बहुमत साबित करने से पहले मुख्यमंत्री पद से

इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 23 मार्च को चौथी बार शिवराज सिंह(Shivraj government) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की

शपथ ली थी। बाद में पूरे देश में कोरोनावायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा

दिया गया।

पूर्व मंत्री पीसी शर्मा (Former Minister PC Sharma) ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former CM kamal nath) ने 15 माह में जो कार्य किए हैं वे भाजपा

की शिवराज सरकार के 15 वर्ष पर भारी पड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि 30 जून को शिवराज सरकार

के 100 दिन पूरे हो रहे हैं। इन 100 दिनों में सबसे महंगा पेट्रोल और डीजल प्रदेश में बिक रहा है।

देश में सबसे ज्यादा महंगे बिजली बिल प्रदेश की जनता को भरना पड़ रहे हैं। महंगाई ने आम

आदमी की कमर तोड़ दी है। प्रदेश का विकास ठप पड़ गया है। इसके विरोध स्वरूप पूरे प्रदेश में 30

जून को कांग्रेस पार्टी काला दिवस मनाते हुए मुख्यमंत्री का पुतला दहन करेगी।

Previous articleमध्यप्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चुप्पी
Next articleधोनी की टीम इंडिया में वापसी चाहते हैं कुलदीप