सिर्फ़ एक टॉइलेट
सिर्फ़ एक टॉइलेट ब्रेक ले सकते है कर्मचारी, इसके बाद देना पड़ेगा जुर्माना

सिर्फ़ एक टॉइलेट ब्रेक ले सकते है कर्मचारी, इसके बाद देना पड़ेगा जुर्माना

चौकने की बात नहीं है ऐसा क़दम उठाया है दक्षिण चीन के गुआंगडांग प्रांत के दोंगगुआंन शहर में स्थित

चीनी कम्पनी अंपू इलेक्ट्रोनिक साइयन्स एंड टेक्नॉलजी ने। इस कम्पनी का कहना है

की कर्मचारी समय काटने और काम चोरी करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा टॉइलेट ब्रेक लेते है।

कार्यकुशलता बढ़ाने के लिए इस तरह का क़दम उठाया गया है।

अगर कोई कर्मी एक से ज़्यादा टोयलेट ब्रेक लेता है तो उस पर 20 युआन का जुर्माना लगाया जा सकता है।

Aaj ki taza khabar इस तरह का सीन आपको चार्ली चैप्लीन की मूवी में देखने को मिल सकता है

Also Read Mi ने लॉंच किया Mi10i, 5G फ़ोन, जाने क्या है इसके फ़ीचर और कितनी है क़ीमत

जहाँ पर कर्मचारी फ़्रेश होने को जब जाता है तो अपने सीनियर के पास पंजीकृत करवाते हुए दिखता है।

हालाँकि इस नियम को अवैध ठहराया गया है और स्थानीय प्रशासन ने इस पर जाँच बिठा दी है

और आगे कहा कि जिन भी कर्मचारियों से इस तरह का जुर्माना लिया गया है

वो उन्हें वापस किया जाए।

Previous articleकंगना की भागदौड़ देख कर मीडिया ने पूछा- कैसे करती है मैनेज
Next articleऑर्गैनिक फ़ूड की बढ़ती माँग,लोगों में बढ़ती जागरूकता घर पर पैदा कर रहे है सब्ज़ियाँ