बेरुत 19 अप्रैल (रायटर) सीरिया सरकार ने इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों को राजधानी दमिश्क के दक्षिण स्थित इन्कलेव को छोड़ने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
सीरिया के समाचार पत्र अल-वतन ने आज यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, “अगर आईएस ऐसा नहीं करता तो सीरिया की सेना और अन्य सहायक सेनाएं उनके सफाये के लिए सैन्य अभियान शुरू करने के लिए तैयार हैं।”
आईएस के नियंत्रण वाला क्षेत्र दमिश्क के दक्षिण में अल-हजर-अल-असवाद और फलस्तिनी यरमोक इलाके के आसपास केंद्रित है। यह इलाका पूर्वी घोता क्षेत्र की तुलना में काफी छोटा है। सीरिया की सरकार ने हाल ही में पूर्वी घोता से आंतकवादियों खदेड़ने में कामयाबी पायी थी।
सीरिया सरकार को सर्मथन देने वाले क्षेत्रीय सैन्य गठबंधन के कमांडर के अनुसार सीरिया सरकार ने कहा है कि सीरिया की सेनाओं ने आक्रमण की तैयारी के रूप में मंगलवार से ही आईएस के नियंत्रण वाले इन्कलेव पर गोलाबारी शुरू कर दी है।
दिनेश.श्रवण
रायटर
Previous articleनकदी की कमी के लिए लोग जिम्मेदार : एसबीआई प्रमुख
Next articleलेमन मोबाइल्स करेगी 150 करोड़ रुपये का निवेश