सूरज
अगले दो तीन दिन तक गर्मी से राजधानीवासियों को कई रहत नहीं

पुरे प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर बना हुआ हैं। मानों आसमान से आफत की आग बरस रहीं हो।

नौ तपे का तीसरा दिन भी राजधानी सहित पुरे प्रदेश के लिए मुसीबत से भरा रहा। लगातार तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रहीं हैं। राजधानी भोपाल में कल पारा 43.3 पर पहुंच गया था। मौसम विभाग की मने तो कल के पारे में 0.3 डिग्री का इज़ाफ़ा किया गया था। हाल यह है की आज सुबह 11 बजे तक पारा 42 के पार पहुंच चूका था ऐसे में आज राजधानी भोपाल में पारा 46 डिग्री के पार जाने की उम्मीद हैं।

जो की अब तक का सबसे गर्म दिन हो सकता हैं।

बता दे की 12 जिलों में लू चल रहीं हैं। राजधानी भोपाल के अलावा सबसे ज़्यदा पारा खजुराहो में दर्ज किया गया जहा पारा एक बार फिर 47 के पार पहुंच गया। इसक साथ ही शाजापुर, ग्वालियर ,दमोह, गुना, रतलाम और राजगढ़ में भी पारा 46 के ऊपर बना रहा।

Previous articleउपचुनाव के लिए मतदान जारी, 31 मई को आएंगे नतीजे
Next articleट्रैन होगी लेट तो मैसेज के जरिए मिल जाएगी जानकारी