1324 new cases of corona in Madhya Pradesh
1324 new cases of corona in Madhya Pradesh, 1556 become healthy1324 new cases of Corona virus 'covid 19' were found in Madhya Pradesh

1324 new cases of corona: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के जहां 1324 नए मामले सामने आए,

1324 new cases of corona: मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस ‘कोविड 19’ के जहां 1324 नए मामले सामने आए,

वहीं 1556 नए कोरोना मरीज इस बीमारी से स्वस्थ होकर अपने घर पहुंच गए हैं।


राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा आज रात्रि यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले

चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में 29776 नए सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें 1324 लोगों

की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुयी है। इसी के साथ ही कुल रिपोर्ट प्राप्त में से पाॅजीटिव प्रकरणों को

प्रतिशत 4.4 रही। इन नए मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 211698 तक पहुंच गयी है।
वहीं, 1556 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक इस वैश्विक महामारी से 194743 मरीज मुक्त हो चुके हैं।

वर्तमान में 13641 एक्टिव (उपचाररत) मरीज हैं, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं

संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है। इसके अलावा 14 नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद प्रदेश

भर में अब तक 3314 मरीज इस महामारी से अपनी जान गंवा चुके हैं।


इस बीच प्रदेश में सबसे अधिक 526 नए मामले इंदौर में आए। इसके अलावा राजधानी भोपाल में 321,

ग्वालियर में 48, जबलपुर में 27, खरगोन में 19, सागर में 24, उज्जैन में 14, रतलाम में 29,

धार में 14, रीवा में 17, मुरैना में 16, बैतूल में 16, विदिशा में 13, सतना में 17,

बालाघाट में 20, बडवानी में 18, दमोह में 13, झाबुआ में 12, के अलावा लगभग सभी जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं।

Read this also: Madhya Pradesh News-शिवराज ने ‘गुपकार घोषणा’ मामले में सोनिया व राहुल पर हमला बोला

Previous articleप्रदेश में लागू होगा सड़कों का ‘असैट मैनेजमेंट सिस्टम’: शिवराज
Next articleअयोध्या की रीयल लोकेशंस पर ‘राम सेतु’ की शूटिंग करना चाहते हैं अक्षय कुमार