California forests

अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी भीषम आग में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 29 हो गई।

मलबे में खोज के दौरान बचाव टीम को कल छह और शव बरामद हुए। सिएरा नेवाडा पहाड़ों के निचले हिस्सों में लगी कैंप फायर के चलते करीब ढाई लाख लोग बेघर हो गए हैं, पैराडाइज कस्बे में कम से कम 6,400 घर खाक हो गए हैं और नक्शे से इसका नामो निशान मिटता जा रहा है।

आग पर काबू पाने के लिए जारी संघर्ष के चौथे दिन शेरिफ कोरी होनिया ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, आज, छह और मानवीय अवशेष बरामद किए गए जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या 29 हो गई है। वहीं एपी की एक खबर के अनुसार, रविवार को दक्षिणी कैलिफोर्निया में तेज हवाएं चलीं जिससे इस भीषण आग को और बढ़ावा मिला।

Previous articleविधानसभा चुनाव को लेकर अब तक किए 12 लाख ट्वीट
Next articleराहुल के सवालों का मोदी ने दिया जबाब, नोटबंदी के कारण जमानत पर घूम रहे हैं मां-बेटे जो खुद भ्रष्ट्राचारी हैं वे मुझे क्या प्रमाण पत्र देंगे