प्रधानमंत्री सहित 46 मंत्रियों ने हिंदी में शपथ ली

नई दिल्ली – राष्ट्रपति भवन परिसर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 58 मंत्रियों पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इनमें से 46 ने हिंदी में शपथ ली जबकि 12 ने अंग्रेजी में शपथ ग्रहण किया। इस दौरान मोदी के अलावा 24 ने कैबिनेट मंत्री के रूप में, 9 ने स्वतंत्र प्रभार और 24 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। शाम सात बजे शुरू हुआ शपथ ग्रहण समारोह करीब नौ बजे तक चला।

कैबिनेट के 24 में से 19 मंत्रियों ने हिंदी में जबकि पांच ने अंग्रेजी में शपथ ली।

स्वतंत्र प्रभार के नौ मंत्रियों में से सात ने हिंदी में जबकि दो ने अंग्रेजी में शपथ ली। 24 राज्यमंत्रियों में से 19 ने हिंदी और पांच ने अंग्रेजी में शपथ ली। आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और पंजाब से आने वाले मंत्रियों ने अंग्रेजी में शपथ ली।

Previous articleGhaziabad जमीन का मामला राजनीति से प्रेरित- कमलनाथ
Next article‘Eng vs SA’ World Cup 2019 इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका को 104 रन से हराया