बॉलीवुड कलाकार
मार्च के महीने में बॉलीवुड के सिनेमाघरों में होने जा रही है फिल्मों की बौझार

बॉलीवुड में मार्च का महीना आते  ही लगातार फिल्मों की होने जा रही है बारिश।

जहाँ कोरोना के आने से फिल्मों में बहुत घाटा हुआ था जिस वजह से कई डायरेक्टरस को उठानी पड़ी थी परेशानी।

अब जो फिल्मे लॉकडॉन की वजह से रिलीज होने में अटकने आ गई थी

अब इस पतझड़ के महीने में एक के एक बॉलीवुड फिल्मों की होने जा रही हक़ी शुरुआत।

आइये जाने कौन सी फिल्मे आने को है तैयार जिसका रहेगा बेसब्री से इंतजार।

आइये जाने कौन कौन सी फिल्मे होने जा रही है रिलीज –

11 मार्च रूही (Roohi) –

रूही (Roohi)

देखा जाए तो रूही फ़िल्म एक कॉमेडी हॉरर फिल्म है जिंसमे जानव्ही कपूर और राजकुमार राव इसके लीड रोल है

जिंसमे साथ देने आ रहे है वरुण शर्मा। इस फिल्म के डायरेक्टर हार्दिक मेहता द्वारा  है

और दिनेश विजान द्वारा निर्मित, मैडॉक फिल्म्स के द्वारा बनाई गई है.

जो कि भूतिया फ़िल्म है जिस तरह स्त्री फ़िल्म तारीफे काबिल थी उसी तरह रूही फ़िल्म से लगाई जा रही है

उम्मीद। हालांकि जब इनका टीजर आउट हुआ था तो काफी लोगों को पसंद आया था।

फ़िलहाल जानव्ही कपूर और राजकुमार राव की भूतिया जोड़ी होगी कमाल।

12 मार्च टाइम टू डांस ( Time to dance) –

टाइम टू डांस ( Time to dance)

टाइम टू डांस बॉलीवुड एक्शन से भरी  ड्रामा फ़िल्म है जिसके डायरेक्टर स्टेनली डी कोस्टा है।

इसमें लीड रोल में नजर आएंगे आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली जो कि काफी सालों बाद करने जा रहे एंट्री।

जिंसमे उनकी लीड हीरोइन कैटरीना कैफ की बहन इजाबेल कैफ,

वालुशा डिसूजा मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे।

देखा जाए तो कैटरीना कैफ को बहन की यह पहली डेब्यू फिल्म होगी।

जिंसमे कैटरीना कैफ के रूप में देखा जाएगा। जो कि 12 मार्च में होने जा रही है रिलीज।

12 मार्च फौजी कालिंग ( Fauji Calling) –

फौजी कालिंग ( Fauji Calling) 

बता दें यह फौजी कॉलिंग फ़िल्म पुलवामा अटैक पर आधारित है

जिंसमे शरमन जोशी का मुख्य किरदार बताया जाएगा शरमन जोशी ने काफी हिट फिल्में दी

जिंसमे गोलमाल,रंग दे बसंती, 3इडियट्स, फरारी की सवारी आदि जैसे

कई फिल्मों में जान डालने का काम किया।

हालांकि सिनमेमघरो में फरारी की सवारी के बाद अब फौजी कालिंग में बड़े पर्दे पर नजर आएंगे।

फौजी कालिंग की फ़िल्म के डायरेक्टर आर्यन सक्सेना है ।

19 मार्च मुम्बई सागा ( Mumbai Saga) –

मुम्बई सागा ( Mumbai Saga

लंबे समय के बाद सिनेमाघरों में जॉन इब्राहिम और इमरान हाशमी की होने जा रही है

एंट्री, जिंसमे काजल अग्रवाल का भी मुख्य किरदार होगा। इस फ़िल्म के डायरेक्टर  संजय गुप्ता है ।

यह एक फुल एक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिंसमे इसका एक एक डायलॉग ताली गूंज और सिटी बजाने को लायक है

यह 80 के दशक की फ़िल्म पर आधारित है और  इसमें एक गैंगस्टर की कहानी दिखाई गई है.

बता दे एक बार फिर जॉन अब्राहम गुंडे के रोल में नजर आएंगे और इमरान पुलिस का किरदार निभाएंगे।

19 मार्च संदीप और पिंकी फरार ( sandeep aur pinku farar) –

संदीप और पिंकी फरार ( sandeep aur pinku farar)

यह फ़िल्म दिबाकर बनर्जी द्वारा निर्देशित है इस फ़िल्म के कलाकार अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा है

यह एक भारतीय ब्लैक कॉमेडी फ़िल्म है।

अर्जुन कपूर और परिणीति की नमस्ते लंदन के बाद अब सिनेमाघर में धूम मचाने आ रही है।

इन दोनों की जोड़ी इश्कजादे से काफी सुपर हिट जोड़ी रही थी।

19 मार्च फ्लाइट ( Flight )-

फ्लाइट ( Flight )

फ्लाइट फ़िल्म हॉलीवुड की फ़िल्म से ली गई है जो 2012 में रिलीज हुई थी

जो अब बॉलीवुड में इसकी फ़िल्म आने वाली है यह फ़िल्म सस्पेंस से भरी फ़िल्म है

इसे स्क्रीन पर भी उम्दा तरीके से फिल्माया गया है. इस फ़िल्म के कलाकार मोहित चड्डा है

जो तेलगु और तमिल फ़िल्म के जाने माने कलाकार है यह एक रियल स्टोरी पर आधारित है

जिसके एन्ड तक काफी सस्पेंस दिखाई देगा। इस फ़िल्म के निर्देशक सूरज जोशी द्वारा बताया गया है।

22 मार्च नो मीन्स नो ( No Means No) –

नो मीन्स नो ( No Means No)

फिल्म ‘नो मीन्स नो’ का उदेश्य भारत और पोलैंड के बीच के रिश्तों को और गहरा करना है.

इस फ़िल्म में ध्रुव वर्मा पहली बार हिंदी जगत में डेब्यू करने जा  रहे है

जो कि इंडिया जेम्स बांड के नाम से फेमस है इस बिहारी  बॉय का नाम शोबिज अवार्ड में भी इनका नाम नोमिनेट हुआ है

इन फ़िल्म में धुर्व वर्मा के अलावा गुलशन ग्रोवर, शरद कपूर, दीपराज राणा,

मिलिंद जोशी, कैट क्रिस्टियन, नाजिआ हुसैन, एना डोर और एना गुजिक,

नतालिया बक और बहुत से कलाकार नजर आएंगे. जो कि 22 मार्च होंने जा रही है सिनेमाघरों में रिलीज।

Previous articleआखिर क्यों सेलिब्रिटी ने किसान समर्थक पर चुप्पी साधी ?
Next articleई.श्रीधरन को भाजपा ने बनाया केरल मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार