Amazon -अमेजन इंडिया आने वाले दिनों में पटना एवं गुवाहाटी में विशेष पूर्ति केंद्रों की स्थापना करेगी।

इसके साथ ही दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में अपने केंद्रों की क्षमता का विस्तार करेगी। कंपनी ने कहा है कि इससे उसके डिलिवरी व्यवस्था में सुधार होकर तेजी आएगी। अमेजन के ग्राहक पूर्ति विभाग (एशिया) के उपाध्यक्ष अखिल सक्सेना ने बताया, कंपनी पटना और गुवाहाटी में दो नए विशेष पूर्ति केंद्र स्थापित करेगी तथा नई दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद, कोलकाता, लुधियाना और अहमदाबाद एवं कुछ अन्य शहरों के अपने मौजूदा केंद्रों की क्षमता का विस्तार करेगी।

उन्होंने बताया कि इस तरह उसके नेटवर्क में कुल 90 लाख घन फुट क्षेत्र के विस्तार केंद्र हो जाएंगे। यह 2018 की तुलना में क्षमता में 40 प्रतिशत का विस्तार है। उन्होंने कहा कि भारत में अमेजन के डिलिवरी स्टेशनों की संख्या 60 से बढ़कर 80 हो जाएगी। अमेजन का प्राइम डे सेल इस साल 15-16 जुलाई को होगा।

Previous articleLionel Messi-मेसी के करियर पर खतरा मंडराया
Next articleसभी मोदी चोर हैं कहने पर राहुल गांधी के खिलाफ समन जारी