once again America said to pak

आतं‎कियों की पनाहगाह बने पा‎किस्तान से अमेरिका ने एक बार ‎फिर कहा कि वह अपने यहां मौजूद आतंकवादी समूहों के खिलाफ लगतार और स्थायी कार्रवाई करें। गौरतलब है ‎कि विदेश मंत्रालय का यह बयान जब आया है तब पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के आतंकवादी हमले और बालाकोट में जैश के आतंकवादी शिविर पर भारतीय वायुसेना ने एयरस्ट्राइक की । ‎

जिसके बाद से पाकिस्तान पर विश्व स्तर से दबाव आने पर आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठने लगी है।

पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने घोषणा की कि पाकिस्तान में प्रतिबंधित समूहों के अब तक 121 सदस्यों को नजरबंद कर दिया गया है। विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता रॉबर्ट पालाडिनो ने बताया कि मैं कहूंगा कि हम इन कदमों पर ध्यान देते हैं और हम पाकिस्तान से फिर कहेंगे कि वह आतंकी समूहों के खिलाफ लगातार और स्थायी कदम उठाए।

इससे भविष्य में हमले रुकेंगे और क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा ‎मिलेगा।

उन्होंने बताया कि हम फिर से अपील करते हैं कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रति अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करे और आतंकवादियों की पनाहगाह नष्ट करे और उनकी आर्थिक सहायता रोके। हांला‎कि रॉबर्ट ने जैश के मुखिया आतंकी मसूद अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने सम्बंधी सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया।

Previous articleचोरी नहीं हुए राफेल से संबंधित दस्तावेज – सरकार
Next articleविराट की शतक के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 32 रनों से हराया