America will give ventilator to India in large numbers
America will give ventilator to India in large numbers

कोरोना के खिलाफ जंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत की मदद के लिए आगे आए हैं।

उन्होंने घोषणा की है कि अमेरिका कोविड-19 रोगियों के उपचार के लिए भारत को बड़ी संख्या में वेंटिलेटर देगा।ट्रंप की इस घोषणा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप को शुक्रिया कहा है। पीएम मोदी ने शनिवार को ट्वीट कर ट्रंप का आभार जताया।

उन्होंने लिखा कि कोविड-19 की महामारी से हम सब मिलकर लड़ रहे हैं। दुनिया को स्वस्थ बनाने के लिए हम सभी राष्ट्रों को साथ मिलकर काम करना होगा। इसके लिए हम सब कोशिश कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि भारत और अमेरिका साथ मिलकर कोविड-19 का टीका विकसित करने में जुटे हुए हैं।

साल के अंत तक कोविड-19 का टीका विकसित होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि मैं कुछ ही समय पहले भारत से लौटा हूं और हम उनके साथ मिलकर काम कर रहे हैं। ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना बहुत अच्छा मित्र बताया।

Previous articleP. Chidambaram ने वित्त मंत्री से आर्थिक पैकेज को स्पष्ट करने की मांग की
Next articleवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की घोषणाओं से विकास के नए आयाम होंगे स्थापित- सीएम