Bhopal news -Total of 2456 cases of lockdown violation
Bhopal news total of 2456 cases of lockdown violation were registered in Bhopal district

विगत 24 घण्टे में कुल 74 मामलें किये दर्ज

Bhopal news -Total 2456 cases – जिले में कानून व्यवस्था और लॉक डाउन उल्लंघन के आज 74 मामले दर्ज किए गए हैं। इन सभी के विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज किया गया है। पुलिस उप महानिरीक्षक इरशाद वली ने पुलिस फोर्स को निर्देशित किया है कि लाकडॉन का सख्ती से पालन किया जाये।

कोई व्यक्ति बिना मास्क के शहर में ना निकले इसके साथ ही किराना, सब्जी और दूध के लिए परिवार का एक ही व्यक्ति आसपास की दुकानों तक पहुंचे अन्यथा उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाये।

बिना कारण कोई शहर की गलियों में घूमता मिलता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए साथ में यह भी सुनिश्चित किया जाए कि टू व्हीलर पर एक और कार में 2 से अधिक व्यक्ति नही बैठे, अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं। उल्लंघन पर उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। 22 मार्च से आज तक भोपाल में लॉक डाउन के उल्लंघन के 2456 के मामले दर्ज किए गए।

Previous article6 लोग हुए संक्रमित- नाई की दुकान से फैला कोरोना
Next article15 din cardio se kitna weight loss hota hai