Acharya Anand Chandra
Boycott Ekta Kapoor's serials

इंदौर में आचार्य आनंद चंद्र सागर ने धर्म सभा में प्रवचन के दौरान कहा कि पहले टीवी पर केवल दूरदर्शन के घरेलू धारावाहिक आते थे। जिससे भारतीय संस्कृति और भारतीय सामाजिक व्यवस्था बेहतर होती थी। किंतु जब से एकता कपूर के धारावाहिक आ रहे हैं।

उसके बाद में द्विअर्थी संवाद और घर परिवार तोड़ने के नए नए कार्यक्रम दिखाए जा रहे हैं। जिसके कारण परिवार बिखर रहे हैं।


आचार्य आनंद चंद्र सागर ने धर्म सभा में श्रद्धालुओं से आव्हान किया कि वह एकता कपूर के धारावाहिक देखना छोड़ दें, तो परिवार को सुखी रख पाएंगे। जिन घरों में एकता कपूर के धारावाहिक देखे जा रहे हैं, उन परिवारों में बिखराव हो रहा है।


Previous articleBhopal News -जूनियर राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे
Next articleसीबीआई पूछताछ से पहले राजीव कुमार को तैयार करने में जुटे वरिष्ठ अफसर