इंदौर में कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा समर्थक को गोली मारी

इंदौर, 20 मई – मध्य प्रदेश के इंदौर संसदीय क्षेत्र में एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने भाजपा के समर्थक एक बुजुर्ग को गोली मार दी, जिससे बुजुर्ग की मौत हो गई। घटना रविवार देर शाम की है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, हातोद थाने के पालिया गांव में 60 वर्षीय सैलून संचालक नेमीचंद तंवर को रविवार शाम को घर के बाहर देसी कट्टे से गोली मार दी गई। उस समय उनके बेटे भी मौजूद थे। तंवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई।

इंदौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया, “नेमीचंद को गोली मारने का आरोप अरुण शर्मा पर है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।”

नेमीचंद के बेटे राहुल ने बताया, “रविवार को लगभग दो बजे वोट देकर सभी लोग लौटे तो अरुण ने धमकाया भी था और कहा था, ‘तुम्हारे समाज के लोग तो भाजपा को वोट देते हैं’। साथ ही जातिसूचक गालियां दी थी।”

राहुल के अनुसार, लगभग साढ़े पांच बजे अरुण ने दो लोगों के साथ उसके पिता से बहस की और गोली मार दी। यह घटना घर के बाहर की है। तंवर को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। अरुण को इंदौर से नाता रखने वाले कांग्रेस सरकार के मंत्री का करीबी बताया जा रहा है।

Previous articleWhite House unveils 1st part of Middle East peace plan
Next article510 killed in Libyan capital, 2,467 injured- UN