Corona
Corona More than 1 lakh infected found in last 9 days, more than 2 thousand died

भारत में आनलॉक-1 के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी बढ़ रही है।

9 दिन में 1 लाख से अधिक संक्रमित मिले हैं वहीं 2 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 18 जून को 3,95,832 कोरोना के संक्रमित थे, वहीं 12969 की मौत हुई थी, वहीं 2,14,209 मरीज ठीक भी हुए थे। आज शुक्रवार को देर रात 10.00 बजे तक कोरोना के 16880 नए संक्रमित मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 5, 08,068 तक पहुंच चुका है, वहीं 15,682 लोगों की मौत हुई है।


सारे देश की बात की जाए तो शुक्रवार को 16,880 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए और

374 लोगों की मौत हुई। हालांकि दो लाख 95 हजार 735 मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

शुक्रवार को महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक 5,024 नए संक्रमित मिले हैं, यहां आज 175 लोगों

की मौत हो गई है। महाराष्ट्र में कुल संक्रमितों की संख्या 1,52,765 हो गई है, जबकि 79, 815

लोग ठीक भी हुए हैं, जबकि 7,106 लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को दिल्ली में 3,460 नए सक्रमित मिले हैं, वहीं 63 लोगों की मौत हो गई है।

यहां संक्रमितों का आंकड़ा 77240 पहुंचा चुका है जबकि अब तक 2492 लोगों की मौत हो चुकी है।

शुक्रवार को तमिलनाडु में कोरोना संक्रमण के सबसे अधिक 3,645 नए मामले सामने आए और

पीड़ितों की संख्या बढ़कर 74,622 हो गई, जिनमें से 957 की मौत हो चुकी है, जबकि 41,357

मरीज ठीक भी हुए हैं। गुजरात में शुक्रवार को 580 नए कोरोना संक्रमित मिलने के साथ पीड़ितों की संख्या बढ़कर 30,158 तक पहुंच गई है जिनमें से 1,772 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि इस संक्रमण से 22,038 ठीक हो चुके हैं। शुक्रवार को उत्तरप्रदेश में 750 नए संक्रमित मिलने के साथ ही पीड़ितों की संख्या बढ़कर 20,943 हो गई। जिनमें से 630 की मौत हो चुकी है। यहां अब तक 13,583 मरीज इस बीमारी से ठीक हुए हैं।


शुक्रवार को राजस्थान 364, पश्चिम बंगाल में 542, हरियाणा में 421, आंध्र प्रदेश में 605, कर्नाटक में 445, बिहार में 190, जम्मू कश्मीर में 213, उड़ीसा में 218, पंजाब में 188, केरल में 150, मध्यप्रदेश में 203, उत्तराखण्ड में 34, छत्तीसगढ़ में 89, झारखण्ड में 31, मणिपुर में 19, गोवा में 44, हिमाचल प्रदेश में 25, चंडीगढ़ में 2, नागालैण्ड में 16, लद्दाख में 5, दादर हवेली में 15, मिजोरम में 2, अण्डवान निकोबार में 14, मेद्यालय में 1, नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। इस प्रकार आज देश में रात्रि 10 बजे तक 16,880 नए संक्रमित मिले हैं, वहीं 374 लोगों की मौत हो चुकी है।

Previous articleचीन भारत में सस्ते दामों पर सामान की डंपिंग करवा रहा है -केंद्रीय मंत्री
Next articleजिमबाब्वे के पूर्व तेज गेंदबाज हैनरी ओलंगा आजकल गायक बन गये हैं।