Tamil Nadu
Corona recovery rate in Tamil Nadu close to 96 percent

तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) से संक्रमित 2,146 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या मंगलवार को 7.48 लाख के पार पहुंच गयी, लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 96 फीसदी के करीब पहुंच गयी है।


राज्य में इस महामारी के सक्रिय मामले में कमी जारी है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमण से 18 और मरीजों की जान चली गयी जिससे मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 11,362 हो गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी आंकड़ों के अनुसार राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 7,48,225 पहुंच गयी है। इस दौरान राज्य में 2,237 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्त पाने वालों की संख्या बढ़कर 7,18,129 हो गयी। यानी मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 95.97 फीसदी हो गयी।


राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 116 और घटकर अब 18,709 रह गयी। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के मामले में तमिलनाडु चौथे स्थान पर है लेकिन मृतकों के मामले में कर्नाटक के बाद इसका तीसरा स्थान है।

Previous articleदिल्ली ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला
Next articleकांग्रेस विधायक दल की बैठक 11 नवंबर को भोपाल में