महाराष्ट्र में अब तक 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि
महाराष्ट्र में अब तक 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

महाराष्ट्र में अब तक 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि

कोरोना वायरस का इफेक्‍ट बॉलीवुड की कई बड़ी बजट फिल्‍मों पर
Mumbai- कोरोना वायरस के चलते महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई समेत राज्य के पांच शहरों में मॉल, सिनेमाघर और जिम 30 मार्च तक बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. इन पांच शहरों में मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, नागपुर, पिंपरी-चिंचवड़ हैं और यहां मॉल, सिनेमाघर और जिम सरकार के अगले आदेश तक बंद रहेंगे. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे के आदेश के साथ ही शुक्रवार रात से ही सिनेमाहॉलों पर ताला लग जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई, नवी मुंबई, पुणे, पिम्परी चिंचवाड़ और नागपुर में कोरोना वायरस को महामारी घोषित किया

मुख्यमंत्री ठाकरे ने राज्य विधानसभा में घोषणा करते हुए कहा कि सरकार शुक्रवार रात 12 बजे से महामारी अधिनियम 1897 लागू कर रही है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए जहां भी संभव हो कंपनियों को अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की अनुमति देनी चाहिए. ठाकरे ने अगले आदेश तक पुणे और पिम्परी, चिंचवाड़ क्षेत्र में स्कूल बंद रखने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि उन स्कूलों में आयोजित होने वाली एसएससी परीक्षाएं अपने निर्धारित समय पर ही होंगी

उन्होंने सदन को बताया कि महाराष्ट्र में अब तक 17 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें पुणे में 10, मुंबई और नागपुर में तीन-तीन और ठाणे में एक मामला शामिल है. मुख्यमंत्री ने लोगों से मॉल जैसी भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करने का आग्रह किया. बहरहाल कोरोना वायरस का इफेक्‍ट बॉलीवुड की कई बड़ी बजट फिल्‍मों पर पड़ा है. रोहित शेट्टी की अगली फिल्‍म ‘सूर्यवंशी’, जो 24 मार्च को रिलीज होने वाली थी अब इस दिन नहीं रिलीज होगी. इस फिल्‍म की रिलीज को अब अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है. वहीं कई फिल्‍मों की रिलीज डेट भी अब आगे बढ़ा दी गई है.

Previous articleईरान ने अस्थायी लैबोरेटरी बनाने की अनुमति नहीं दी
Next articleराज्यपाल द्वारा मंत्रि-परिषद से 6 सदस्य पृथक