Current news in hindi MP
Current news in hindi MP चौंकाने वाले विवरण सामने आए जुमे की नमाज़ के दौरान असल में क्या हुआ (1)

मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा ने जुमे की नमाज़ अदा करते नमाज़ियों को दिल्ली पुलिस इंद्रलोक चौकी इंचार्ज मनोज तोमर और अन्य पुलिस कर्मियों द्वारा धक्का मुक्की कर गिराने और उन्हें ठोकरों (लातों से मारना) से मारने की बर्बर घटना के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की माँग को लेकर प्रधान मंत्री के नाम आज मध्य प्रदेश के राज्यपाल को ज्ञयापन सौंपा

MP State News in Hindi

कल शुक्रवार को जुमे की विशेष नमाज़ अदा कर रहे नमाज़ियों पर सजदे की हालत में उत्तरी दिल्ली के इंद्रलोक इलाके के पुलिस चौकी के इंचार्ज si मनोज तोमर और उनके हमराह पुलिस कर्मियों द्वारा बर्बरता पूर्ण धक्का मुक्की करते हुए नमाज़ पड़ रहे लोगों को ठोकरों से मारने की घटना से देश के साथ साथ मध्य प्रदेश के मुस्लिम समाज एवं उनकी धार्मिक भावनाओं का आदर करने वाले सर्व भारतीय समाज के करोड़ों लोगों में गम और गुस्से का माहौल है इस घटना के खिलाफ आज शनिवार को मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली ख़ान के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान मंत्री के नाम एक ज्ञापन मध्य प्रदेश के राज्यपाल को राज्यभवन जाकर सौंपा जिसमे बताया की इस शर्म नाक घटना में लिप्त पुलिस कर्मि मनोज तोमर सहित 4 पुलिस कर्मियों र्को निलंबित कर दिया गया है जो की इस घटना की गंभीरता को देखते हुए नाकाफी है l

इस अमानवीय घटना की उच्च स्तर पर जाँच कराई जाने की माँग करते हुए बताया के दिनाँक 8.03.2024 को महा शिवरात्री का भी त्यौहार था कहीं इस घटना के पीछे धार्मिक भावनाएं भड़का कर दंगे कराने की साज़िश तो नही थी?ज्ञापन मे प्रधान मंत्री को संभोधित करते हुए कहा है की उनके नेतृत्व में भारत ने अपनी दुनिया में अलग पहचान बनाई है कुछ महीनों बाद लोकसभा के इलेक्शन आ रहे है कहीं ये केंद्र सरकार की छवि खराब करने की साज़िश तो नही है? क्यों की दिल्ली पुलिस केंद्र सरकार के अधीन आती है इसलिए इन संदेहों पर ध्यान दिया जाना अत्यन्त आवश्यक हैl

भारतीय मुस्लिम समाज को उनसे काफी उम्मीदें है क्यों की वह बिना भेद भाव किये सरकारी योजनाओं में हर वर्ग को जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ दे रहे हैं l मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली खान ने इस घटना के मुख्य आरोपी इंद्रलोक चौकी इंचार्ज मनोज तोमर एवं उसके साथ तीन अन्य पुलिस कर्मियों को शासकीय सेवा से बर्खास्त कर उनके खिलाफ गंभीर धाराओं मे अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के आदेश प्रदान करने की माँग की है जिससे शासन का इकबाल बुलंद हो सके और देश व विदेश में इस्लाम को मानने वालों में उनके द्वारा आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने से देश के कानून पर भरोसा जागे l जीसके प्रति देश के करोड़ों राष्टृवादी भारतीय नागरिक और मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा सदेव उनकी आभारी रहे प्रधान मंत्री को संभोधित मध्य प्रदेश के राज्यपाल को प्रेषित किये गए ज्ञापन में अध्यक्ष मुनव्वर अली के साथ प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महा सचिव इरशाद अली खान आफरीदी, भोपाल संभाग प्रभारी मोहोम्मद कलीम भोपाल जिला अध्यक्ष मोहोम्मद अली, समाज सेवी अनवर पठान, अख्तर खान, अकरम खान, रेहान एहमद,मोहोम्मद ज़फ़र, राजा भाई आदि शामिल थेl

Previous articleड्रग तस्करी के आरोप में तमिल फिल्म निर्माता जफर सादिक गिरफ्तार
Next article3 से 4 हफ्तों में 12-16% रिटर्न दे सकते हैं ये 5 दमदार शेयर