Pakistan super league आखिर क्यों चर्चा में आये शहीद अफरीदी
Pakistan super league आखिर क्यों चर्चा में आये शहीद अफरीदी

IPL के पाकिस्तानी संस्करण PSL (Pakistan super league) का खुमार इन दिनों सर चढ़कर बोल रहा है.
इसी दौरान बुधवार को पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी भी अचानक चर्चा में आ गए
बात दरअसल ये हुई की शाहिद अपनी टीम मुल्तान सुल्तान्स की और से गेंदबाजी कर रहे थे
गेंदबाजी के दौरान शाहिद ने अपनी कैप अंपायर को देनी चाही लेकिन अम्पायर ने मना कर दिया

रिपोर्ट्स के मुताबिक अम्पायर ने कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखकर ऐसा किया था
लेकिन अम्पायर की इस हरकत से शाहिद जमकर गुस्सा हो गए
और अपने इस गुस्से में उन्होंने ICC को इस मामले की शिकायत भी आकर दी

आईसीसी को ट्वीट करते हुए शाहिद ने लिखा
‘प्रिय आईसीसी हैरान हूं कि अंपायरों को बॉलर्स की टोपी लेने की इजाजत क्यों नहीं दी गई जबकि वे उसी बायो बबल में रहते हैं, जिसमें खिलाड़ी और मैनेजमेंट के लोग रहते हैं और यहां तक खेल खत्म होने पर हाथ भी मिलाते हैं।’

PSL Teams

आपको बता दें की शाहिद के इस ट्वीट को ट्विटर पर जमकर रिस्पांस मिला
ट्वीट करने के कुछ देर बाद ही इसे बड़ी मात्रा में लाइक और रीट्वीट भी मिल गए

हालाँकि अभी इस मामले में ICC की तरफ से कोई भी स्पष्टीकरण नहीं आया है और ना ही किसी बड़ी खेल हस्ती ने शाहिद के इस ट्वीट का समर्थन किया है

आपको ये भी बता दें की पाकिस्तान सुपर लीग IPL की तर्ज पर बना एक क्रिकेट टूर्नामेंट है जिसका आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड करता है

Previous articleबड़ी बियर्ड करने के लिए कोनसा oil का इस्तेमाल करें जानिए
Next articleबॉलीवुड की टॉप 3 रील जोड़ी, रियल जोड़ी बनी। आइये जाने