Election Commission has announced the aachar sanhita
Election Commission has announced the aachar sanhita

चुनाव आयोग ने हरियाणा और महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों के लिए सोशल मीडिया के लिए आदर्श आचार संहिता की घोषणा कर दी है।

इसके तहत 5 सूत्रीय नियमों को सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लागू किया जाएगा। इसमें फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, गूगल, शेयर चेट और टिक टॉक स्वेच्छा से इन नियमों का पालन करेंगे। इसमें चुनावी जागरूकता के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का स्थान देंगे।

सोशल मीडिया में नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए एक अलग डेस्क बनाई जाएगी जो आयोग को मिलने वाली शिकायतों पर फैसले में सहायता करेगी और उनके निवारण के लिए काम करेगी। इसके अलावा आयोग द्वारा एक तंत्र भी विकसित किया जाएगा जो कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म की नियमित मॉनिटरिंग करेगा।

सभी प्लेटफार्म पर चलने वाली खबरें, विज्ञापन, चुनावी आचार संहिता का पालन करेंगे। चुनावी सामग्री मानकों के अनुरूप और सुप्रीम कोर्ट के स्वीकृत नियमों के अनुसार ही होगी और इसके लिए संबंधित समिति से पास कराने के बाद ही प्लेटफार्म पर प्रदर्शित होना चाहिए।

Previous articleरामायण से जुड़े आसान सवाल का जवाब नहीं दे पाई सोनाक्षी वायरल हुए ऐसे मीम्स
Next articleटीनेजर्स को होती है मानसिक सपोर्ट की जरुरत -बच्चों से प्यार और अपनेपन से करे बात