Election results of Bihar
Election results of Bihar disappointing: Congress

कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव परिणामों को निराशाजनक बताते हुए कहा है कि पार्टी हार को स्वीकार करती है और कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में इसकी समीक्षा की जाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम तथा जयराम रमेश ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में एक सवाल के जवाब में कहा कि बिहार के चुनाव परिणाम में जनता ने जो जनादेश दिया है पार्टी उसको स्वीकार करती है लेकिन यह स्थिति कैसे आयी इस बारे में पार्टी की सर्वोच्च नीति निर्धारक संस्था सीडब्ल्यूसी में इसकी समीक्षा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि बिहार विधनसभा चुनाव में वोट का अंतर बहुत कम 0.3 प्रतिशत है। इसका मतलब यह है कि जनता बदलाव चाहती थी लेकिन सीटों के हिसाब से महागठबंधन पिछड़ गया और इस मामूली अंतर से वहां सत्ता में बदलाव नहीं हो सका।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम जो भी रहे हो लेकिन बिहार देश का सबसे गरीब प्रांत है और यह स्थिति तब है जब पिछले छह साल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्र में हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लंबे समय से बिहार की बागडोर संभाले हुए हैं।

Previous articleITI में प्रवेश की तिथि बढ़ाकर हुई 20 नवंबर
Next articleयामी-आयुष्मान की फिल्म ‘बाला’ के प्रदर्शन के एक साल पूरे