Indo-Pak-Farooq Abdullah
तनाव कम करें भारत-पकिस्तान-फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर – नैशनल कॉन्फ्रेंस “एनसी” के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि जंग एक महामारी है, जिससे दोनों देशों का विकास प्रभावित होगा।

पार्टी की ओर से जारी बयान में अब्दुल्ला ने कहा

इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि लंबे समय से लंबित मुद्दों को सुलझाने में जंग दोनों पड़ोसी देशों के लिए कभी ‍फायदेमंद नहीं रही। अगर दोनों देश ऐसे ही जंग की जुबान बोलते रहे तो यह हमारे क्षेत्र के हित में नहीं होने वाला है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दोनों देशों से अनुरोध करता हूं कि वे दोनों देशों में रह रहे लोगों, खासकर जम्मू-कश्मीर के लोगों की बेहतरी के लिए हिंसा से बचें।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा

कि यह जम्मू-कश्मीर खासकर दोनों देशों की नियंत्रण रेखा (एलओसी) या अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले लोग ही हैं, जो दोनों देशों के बीच के झगड़े का खामियाजा भुगतते हैं। उन्होंने कहा, ‘जंग इतिहास में दर्ज एक दुखद अतीत है। हमारे अजेंडा में इसके लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं दोनों देशों को याद दिलाना चाहता हूं कि जंग प्लेग महामारी की तरह है, जिसके दोनों देशों के विकास पर दूरगामी परिणाम होंगे।

अब्दुल्ला ने भारत और पाकिस्तान से अधिक से अधिक संयम बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह (जंग) महज कुछ अक्षरों का शब्द है लेकिन इसका असर हमेशा नुकसानदायक रहा है।

Previous articleमहाराष्ट्र और राजधानी मुंबई में हाई अलर्ट घोषित
Next articleमैक्सवेल का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने जीती श्रृंखला