Flight Can be land and fly in Mumbai
Flight Can be land and fly in Mumbai

महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक कहा है कि मुंबई में आज से फ्लाइट लैंड कर सकती है और उड़ान भर सकती है। नवाब मलिक ने एक समाचार चैनल से कहा कि सोमवार से 25 विमान उड़ेंगे और 25 विमान लैंड करेंगे।

मलिक ने कहा कि फ्लाइट की संख्या को धीरे-धीरे बढ़ाया जाएगा। बता दें कि लॉकडाउन के बीच केंद्र सरकार मार्च महीने से उड़ानों पर लगी रोक को सोमवार यानी 25 मई से चरणबद्ध तरीकों से शुरू करने का फैसला किया है।

इससे पहले आज ही घरेलू उड़ान सेवा शुरू करने को लेकर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज केंद्रीय नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी से बातचीत की। ठाकरे ने उनसे कहा कि फ्लाइट वापस शुरू करने की तैयारी करने के लिए और समय की जरूरत है।

Previous article14,205 Million’s views in just one day Gulabo Sitabo Movie trailer is out on you tube
Next articleआप 1 घंटे में लिस्ट दीजिए तो हम कल ही 125 ट्रेनें चलाने को तैयार – पीयूष गोयल