floods in Thailand
floods in Thailand At least 13 villagers were killed after heavy rains triggered by heavy rains in Thailand's southern province of Nakhon Si Thammarat.

floods in Thailand-थाईलैंड में बाढ़ से 13 ग्रामीणों की मौत

floods in Thailand थाईलैंड के दक्षिणी प्रांत नखोन सी थम्मारत में भारी बारिश के बाद आई भीषण बाढ़ की चपेट

में आने से कम से कम 13 ग्रामीणों की मौत हो गई।

देश के आपदा निवारण एवं शमन विभाग की तरफ से शनिवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले कुछ

दिनों से नखोन सी थम्मारत प्रांत में जारी भारी बारिश और उसके बाद आई बाढ़ में डूब जाने से 13 ग्रामीणों

की मौत हो गई। पिछले महीने के अंत से जारी बारिश से देश के छह दक्षिणी प्रांत बुरी तरह प्रभावित हुए है।

रिपोर्ट के मुताबिक बाढ़ और बारिश देश के छह दक्षिणी प्रांतों के 66 जिलों में 2680 गांवों के कुल 321,057

घर बहुत अधिक प्रभावित हुए है तथा अधिकारी आपातकालीन राहत उपाय प्रदान करने में जुटे हुए है।

सूरत थानी, क्राबी, त्रंग, फट्टालंग, सोंगखला और नखोन सी थम्मारत प्रांत बारिश और बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं।

Previous articleअक्षय ने शुरू की फिल्म ‘अतरंगी रे’ की शूटिंग
Next articleराजस्थान में कोरोना के 2076 नये मामलेे आये, 20 लोगों की मौत