Google has added a new feature to its search
Google has added a new feature to its search

गूगल (Google) ने अपने सर्च,असिस्टेंट और मैप्स सेवा में एक नया फीचर जोड़ा है जिससे

उपयोगकर्ताओं को नजदीकी कोविड-19 जांच केंद्रों की जानकारी मिलेगी। इसके लिए गूगल

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (Indian Council of Medical Research)और माइगोव की उपलब्ध कराई गई जानकारी की

सहायता लेगा। इसके बाद अधिकृत परीक्षण लैब की जानकारी अपने प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध

कराएगा। गूगल ने अपने विशालकाय यूजरबेस का ध्यान रखते हुए बताया कि यह फीचर हिंदी

और अंग्रेजी समेत आठ भारतीय भाषाओं को सपोर्ट करेगा।

Previous articleचॉकहोल्ड'(chokehold) का इस्तेमाल ट्रंप को पसंद नहीं
Next articleप्रसव के दौरान महिलाओं के मरने का जोखिम बढ़ना चिंताजनक – WHO