Hacker withdrawal 35 thousand rupees from account
Hacker withdrawal 35 thousand rupees from account

साइबर अपराधियों द्वारा लोगों को फोन के माध्यम से गुमराह कर उनसे उनके बैंक खाते की डिटेल लेकर खाते से रूपये पार करने की घटनायें थम नहीं रही हैं और आज शहर के एक व्यक्ति से शातिर हैकरों ने मोबाइल फोन पर डिटेल लेकर खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये। घटना की खबर से परिजनों में हडकम्प मच गया है।

बताया जाता है थाना हाथरस गेट क्षेत्र के कैलाश नगर बडी मस्जिद निवासी अब असरफ हुसैन पुत्र अवरार हुसैन का अलीगढ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में बैंक खाता है और आज उनके मोबाइल पर अज्ञात शातिर हैकरों ने फोन कर कहा कि वह बैंक से बोल रहे हैं और उन्हें बैंक सम्बंधी जानकारी चाहिए जिस पर शातिरों ने असरफ हुसैन से बातों ही बातों में बैंक खाते ही डिटेल व नम्बर ले लिया और उसके कुछ समय उपरांत ही उनके खाते से 35 हजार रूपये पार कर दिये।

बताया जाता है घटना की जानकारी तब हुई जब परिजनों ने उनसे बैंक से आये फोन के बारे में पूछा तो इसके बाद परिजन तत्काल ही बैंक पहुंचे और खाते की पासबुक में एण्ट्री कराई तो उसमें रूपये पार हो जाने के बारे में पता चली। घटना की सूचना थाना पुलिस को परिजनों ने दे दी है।

Previous articleNaukri के लिए Degree नहीं, डिग्री के अनुरूप experience required
Next articleकर्नाटक विधानसभा के नए स्पीकर बने कागेरी