Haryana Governor
Haryana Governor does not have time to meet opposition MLAs

हरियाणा पूर्व मुख्यमंत्री(Haryana Governor) व विपक्षी नेता भूपिंदर सिंह हूडा ने पत्रकारों से ख़ास बातचीत में अपना दुःख

व्यक्त करते हुए कहा की हरियाणा राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य के पास विपक्ष के

विधायकों से मिलने का समय नहीं है। श्री हूडा ने राज्यपाल से विधानसभा के विशेष सत्र की माँग

की जिसमें किसान बिल पे चर्चा की होनी थी परंतु राज्यपाल ने विपक्ष के विधायकों को समय देना उचित नहीं समझा।

हूडा का कहना है की बीजेपी और जेजेपी के गठबंधन से

कुछ विधायक भी किसान बिल का पुरज़ोर विरोध कर रहे है,

जिस से हरियाणा की तात्कालिक सरकार के पास पूर्ण बहुमत में कमी होती भी नज़र आ रही है।

राज्यपाल अपनी संवैधानिक शक्तियों का उपयोग विशेष सत्र को बुलाने के लिए नहीं कर रहे है।

Also Read दिल्ली मे आज ताक का सबसे ठंडा दिन पारा गिरा 1.1 डिग्री तापमान दर्ज

महीनो से चल रहे पूरे देश में किसान आंदोलन को केंद्र व राज्य सरकार ने मज़ाक़ बना दिया है।

किसान इतनी जानलेवा ठंड में भी अपनी आवाज़ बुलंद करने में सक्षम है परंतु सरकार ने अपने कान बंद कर रखे है।

इस आंदोलन के लिए पिछले 36 दिनों से भीषण ठंड के कारण अभी तक 42 लोगों ने अपनी जान गवाँ दी।

कब तक इस आंदोलन के चलने की उम्मीद है और कब तक सरकार किसानो की आवाज़ सुन पाएगी

ये अनुमान कर पाना अभी मुश्किल है।

Previous articleदिल्ली मे आज ताक का सबसे ठंडा दिन पारा गिरा 1.1 डिग्री तापमान दर्ज
Next articleकायली जेनर का आकर्षक बिकनी लुक के साथ नया अन्दाज़