Bomb Blast - International
दो विस्फोटों में करीब 80 लोग हुए घायल

International News – शुक्रवार को अफगानिस्तान के गरदेज शहर में जब लोग इमाम-ए-जमन मस्जिद में जुम्मे की नमाज अदा कर रहे थे।

उस ही दौरान दो विस्फोटों हो गए। जिसमें अब तक करीब 40 लोगों की जान का चुकी हैं। जबकि 80 से अधिक लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं। जानकारी के मुताबकि ये विस्फोट दोपहर बाद करीब 1.30 बजे हुए।

अधिकारी ने कहा, “पुलिस की प्राथमिक सूचना व शुरुआती निष्कर्ष में पता चला है कि मस्जिद में लोगों के होने के दौरान एक के बाद एक दो विस्फोट हुए।

फिलहाल हमारे पास ज्यादा जानकारी नहीं है। लेकिन हताहतों की संख्या में परिवर्तन हो सकता है, क्योंकि शहर भर के विभिन्न अस्पतालों में पीड़ितों को भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी तरफ वरिष्ठ सरकारी अधिकारी अब्दुल्ला हजरात ने बताया कि आपातकालीन टीमों ने घटनास्थल से करीब 40 लाशें बरामद की हैं। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

सुरक्षा बलों ने एहतियाती उपाय के तौर पर ख्वाजा हसन के आसपास के इलाके को घेर लिया है। यह शिया अफगान बहुल इलाका है। बता दे की किसी भी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

Previous articleक्या सलमान खान जा सकेंगे विदेश ? फैसला आज
Next articleशराब के नशे में दी राष्ट्रपति को जान से मारने की धमकी, आरोपी हिरासत में