Limca Book of World Records Tejaswini

मुंबई की 21 वर्ष की तेजस्वी प्रभुलकर ने अपने शरीर में 103 टैटू बनवाकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड तैयार किया है। हर इंसान का अपना अलग-अलग शौक और नजरिया होता है। तेजस्विनी ने 103 टैटू बनाने का रिकॉर्ड लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज करा कर पहली भारतीय महिला के रूप में अपनी पहचान बनाई है।

Tejaswini
वर्ष की तेजस्वी प्रभुलकर ने अपने शरीर में 103 टैटू

तेजस्विनी का कहना है कि लोग उसे गलत नाम से पुकारते थे। जिससे चढ़कर उसने पहली बार अपने नाम का टैटू 17 वर्ष की उम्र में बनवाया था। उसके बाद से यह शौक बन गया। लगातार चार साल में उसने अपने शरीर में 103 टेटू खुदवा लिए।

Previous articleपुलवामा से पहले दिल्ली में करना चाहते थे हमला
Next articleएयर इंडिया में कर्मचारियों की भारी कमी उड़ानें प्रभावित