Mayawati

भोपाल – बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती मंगलवार से मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं।

मायावती यहां पर 8 चुनावी सभाओं को संबोधित करेगी। पार्टी के कार्यालय सचिव राम ठाकुर द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मायावती पार्टी के प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार के लिए 20 नवम्बर से 23 नवंबर तक 8 चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगी।

सबसे पहले पार्टी अध्यक्ष 20 नवंबर को बालाघाट जिला पहुंचेगी।

वहां से वारसिवनी स्थित रानी अवन्ती बाई स्टेडियम (सिविल क्लब) में आयोजित पार्टी की पहली चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगी। इसके बाद उनकी दूसरी चुनावी जनसभा राजधानी भोपाल में बीएचईएल (भेल) गोविन्दपुरा स्थित दशहरा मैदान में होगी।

इसी प्रकार 21 नवंबर को मुरैना के मेला ग्राउड में अपनी सभा को संबोधित करेगी।

इसके बाद उसी दिन उनकी दूसरी सभा भिण्ड के न्यू मंडी भारौली तिराहे पर होगी। 22 नवंबर को श्योपुरी और दमोह के पथरिया में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष सभा को संबोधित करेंगी और 23 को सिंगरौली और रीवा में सभा को संबोधित करेंगी। उल्लेखनीय है कि बसपा ने 230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं किया है। उसने लगभग सभी विधानसभा की सीटों पर अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे है।

Previous articleरणवीर का स्वागत दीपिका के परिजनों ने किया
Next articleसेंसेक्स 100 अंक ‎गिरा , निफ्टी 10750 के स्तर पर -‎गिरावट के साथ खुले बाजार