Breaking News
fake companies

“CGST” मेरठ सीजीएसटी आयुक्त कार्यालय ने (Thursday) बृहस्पतिवार को 232 फर्जी कंपनियों के एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जो 1,000 करोड़ रुपये से अधिक के इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का फर्जी दावा कर रहा था। इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

अबतक की गई जांच से पता चला है कि कुल 232 फर्जी कंपनियां, देश भर में विभिन्न स्थानों पर (registered) पंजीकृत हैं और उन्होंने लगभग 1,048 करोड़ रुपये के फर्जी आईटीसी का दावा किया है। इनमें से 91 कंपनियां एक ही मोबाइल नंबर पर पंजीकृत हैं।

Previous articleबेंगलुरु में पानी की किल्लत, KWSSB ने लगाए प्रतिबंध
Next articleअचानक आई खबर – क्या हुआ अभिनेत्री डॉली सोही को