MP carona cases
MP में कोरोना के मरीज 57000 के करीब, अब तक 1282 मौतें

मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ना जारी है। संक्रमितों की कुल संख्या अब 57 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं, मौत का आंकड़ा 1282 तक जा पहुंचा है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 56 हजार 864 हो गई है। बीते 24 घंटों में राज्य में 1064 मरीज सामने आए हैं। सबसे ज्यादा 129 मरीज इंदौर में मिले हैं और यहां कुल मरीजों की संख्या 11 हजार 860 हो गई है। इसके अलावा भोपाल में 129 मरीज मिले और यहां संख्या 9670 हो गई है।

राज्य में एक तरफ जहां मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं, वहीं इस बीमारी से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते 24 घंटों में 17 मरीजों की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 1282 हो गई है। अब तक सबसे ज्यादा 371 मौतें इंदौर में हुई हैं। भोपाल में अब तक 266 मरीजों की मौत हुई है।

कोरोना के अब तक सामने आए मरीजों में से 43 हजार 246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में इस समय 12 हजार 336 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज जारी है।

Previous articleरायपुर – कोरोना से लड़ाई हम सबकी लड़ाई है, केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार संकट से निपटने किए गए सभी जरूरी इंतजाम – श्री भूपेश बघेल
Next articleमध्यप्रदेश में कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रहे सिंधिया