MP Breaking News
Muslim Mahasabha gave memorandum to the collector

रमज़ान के महीने में देर रात तक दुकानें खोलने के समय में ढील देने के लिये मुस्लिम महासभा ने आज कलेक्टर भोपाल को दिया मेमोरंडम

Muslim Mahasabha give to
Collector,
Bhopal,

11 मार्च से शुरू हो रहे पाक रमज़ान महीने (Ramzan Month ) में शहर की रात में दुकानें खोले जाने के वक़्त को बढ़ाने की माँग को लेकर मुस्लिम महासभा (Muslim Mahasabha) के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली ख़ान की क़यादत मे एक डेलिगेशन ने आज कलेक्टर भोपाल कौशलेंद्र विक्रम सिंह से मुलाकात कर एक मेमोरंडम दिया गया जिसमें बताया गया की 11 मार्च 2024 से पाक महिना शुरू होने जा रहा है जिसमें 30 दिन तक इस्लाम को मानने वाले रोज़ा रखते हैं, रात मे ईशा की नमाज़ के बाद तराबिह (विशेष नमाज़ जिसमें क़ुरान सुनाया जाता है) पड़ी जाती है जो की अलग अलग मस्जिदों मे देर रात तक पढ़ी जाती है,

तराबीह के बाद रोज़ा रखने वाले अपनी अपनी ज़रूरतों को पुरा करने को होटलों और बाज़ारो मे जाते हैं ताकि सेहरी (विशेष खाना जो की रात 3 बजे से 4.30 के बीच खाया जाता है) का ई इंतेज़ाम कर सकें मेमोरंडम में आगे बताया की शहर में बहुत से लोग जिनके घर में खाना बनाने वाले नही होते वो लोग होटलों में जाकर खाना भी खाते हैं और सहरी भी करते हैं जिसमें बड़ी तादाद में शहर में मज़दूरी करने वाले, बाहर से आकर पढ़ाई करने वाले होस्टलों में रहने वाले छात्र, मुसाफिर, अस्पतालों में मरीज़ों के साथ रहने वाले अटेंडर, ट्रक और बस के ड्राइवर, आदि होते हैं l

रमज़ान के पाक महीने में होटलों और अन्य ऐसी संस्थाओं को जिनपर रोजदारों का समान मिलता है उनको 30 दिन रमज़ान के लिए दिनांक 11.03.2024 से 12.04.2024 तक विशेष छुट प्रदान करने की माँग की जिससे रोज़ेदारों को राहत मिल सके l

मुस्लिम महासभा मध्य प्रदेश ने ईदुल फित्र के बाद पूर्व की तरहा रात 11 बजे की पावंदी को यथावत लागू करने की माँग की डेलिगेशन में मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली ख़ान, प्रदेश महा सचिव इरशाद अली ख़ान, भोपाल संभाग प्रभारी मोहोम्मद कलीम, सचिव युसुफ ख़ान, भोपाल जिला अध्यक्ष अलीम ख़ान, उज़ेर हुसैन आदि शामिल थे l

Previous articleपोम्पेई में 2000 साल पुरानी अद्भुत पेंटिंग मिली
Next articleबेंगलुरु में पानी की किल्लत, KWSSB ने लगाए प्रतिबंध