Narottam Mishra alleges that Congress stole the theme song Chalo-Chalo from Pakistan.
Narottam Mishra alleges that Congress stole the theme song Chalo-Chalo from Pakistan.

Narottam Mishra कांग्रेस ने हाल ही में आम चुनावों के अवसर पर एक संवाददाता सम्मेलन में अपना थीम गीत जारी किया। आज बीजेपी ने इसे चुराया हुआ गाना बताकर कांग्रेस को परेशान कर दिया है. बीजेपी का दावा है कि यह गाना पाकिस्तान से चुराया गया है.

कांग्रेस के थीम सॉन्ग ‘चलो चलो’ (congress theme song) को चुराए जाने का आरोप लगा. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि कांग्रेस ने अपना थीम सॉन्ग पाकिस्तान से चुराया है. चाचा दिग्विजय सिंह ने पाकिस्तान से चुराया था. मिश्रा ने कहा कि अगर पोस्टर पर उस व्यक्ति का चेहरा नहीं दिख रहा है तो वह इस तरह से बदला ले सकते हैं. पाकिस्तान में इमरान खान ने अपने हिस्से का ऐसा ही गाना रिलीज किया. अब कांग्रेस ने इसे स्वीकार कर लिया है. इसके अलावा मिश्रा ने मीडिया के सामने दोनों गाने पेश किये. उन्होंने यह भी कहा कि चलो-चलो कमलनाथ में 28 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी. चलो चलो के नारे में कमल नाथ ने कांग्रेस सरकार को हरा दिया। अब उन्होंने चलो चलो गाना जनता के सामने पेश किया.
Previous articleBreaking News:एक ही परिवार के 4 लोग अमित शाह के घर की ओर बढ़ रहे थे ,दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next articleआज सीहोर जन आशीर्वाद यात्रा में , नरेंद्र सिंह तोमर और स्मृति ईरानी की सभा में अधिकांश सीटें खाली थीं