Pakistan government -27 percent of Covid-19 infections spread due to local transmission
Pakistan government -27 percent of Covid-19 infections spread due to local transmission

पाकिस्तान की सरकार ने दावा किया है कि देश में कोविड-19 (covid -19) संक्रमण

के 27 प्रतिशत मामले स्थानीय ट्रांसमिशन के चलते फैले हैं।

एक शीर्ष अधिकारी ने यहां इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि पाकिस्तान में

अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण के 1,593 मामले सामने आए हैं।

हेल्थ मामले पर प्राइम मिनिस्टर के स्पेशल असिस्टेंट (social distance) जफर मिर्जा

(Zafar mirza) ने कहा, पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 120 मामले सामने आए हैं,

लेकिन अच्छी बात यह है कि 28 मरीज उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हो गए हैं।

हमने सोशल डिस्टेंसिंग (सामाजिक दूरी) को लेकर प्रभावी कदम उठाकर बढ़ते मामलों

की संख्या की रफ्तार को धीमा कर दिया है। हालांकि, यदि लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग

को नजरअंदाज किया तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।

डॉन ने मिर्जा के हवाले से कहा, 857 मामलों में मरीजों ने ईरान( Iran )

की यात्रा की थी, जबकि 191 मामलों में मरीज अन्य देश की यात्रा से वापस स्वदेश लौटे थे।

वर्तमान में पाकिस्तान में कोविड-19 के 1593 मामले सामने आए हैं,

जिनमें से 16 संक्रमितों की मौत हो गई है।

Previous articleकोरोना में दफन हुई भू माफियाओं के खिलाफ मुहीम
Next articleऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी कर रहे हनुमा विहारी