Petroleum and diesel
Petroleum and diesel got costly for the fifth successive day

कोरोना वायरस के लिये वैक्सीन की अच्छी खबरों के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल के दामों में मजबूती

से देश में लगातार पांचवें दिन मंगलवार को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की गई।

ब्रेंट क्रूड 45 डालर प्रति बैरल पर पहुंच गया है और इसके दाम अभी और मजबूत होने की प्रबल संभावना बनी हुई है।

20 नवंबर को 48 दिनों तक लगातार स्थिर रहने के बाद दोनों ईंधन के दामों में पहली बार बढ़ोतरी हुई थी।

सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी तेल विपणन कंपनी इंडियन आयल के अनुसार आज दिल्ली में डीजल 16 पैसे और पेट्रोल

06 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है। दिल्ली में पेट्रोल 81.59 रुपये जबकि डीजल 71.41 रुपये प्रति लीटर हो गये।

वाणिज्यिक नगरी मुंबई में पेट्रोल 88.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 77.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।

कोलकाता में पेट्रोल 83.15 रुपये प्रति लीटर और डीजल 74.98 रुपये प्रति लीटर हो गया।

चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 84.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 76.88 रुपये प्रति लीटर रही।

पिछले पांच दिनों में डीजल 95 और पेट्रोल 53 पैसे प्रति लीटर मंहगा हुआ है।

आईओसीएल के अनुसार आज देश के चार बड़े महानगरों पेट्रोल और डीजल की कीमत इस प्रकार है।

(कीमत रुपये प्रति लीटर में….

शहर डीजल पेट्रोल

दिल्ली 71.41 81.59

मुंबई 77.90 88.29

कोलकाता 74.98 83.15

चेन्नई 76.88 84.64

Previous articleShin Chan best funny episodes in Hindi
Next articleजॉर्डन किंग अब्दुल्ला द्वितीय और जो बिडेन ने टेलीफोन पर की बातचीत