Porn sites are banned in pakistan 8 million sites are block
Porn sites are banned in pakistan

8 लाख पोर्नग्राफी बेवसाइट को किया ब्लॉक

इस्लामाबाद – पॉर्नोग्राफी के खिलाफ भारत के बाद पाकिस्तान ने भी पॉर्नोग्राफी के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है। पाकिस्तान में सीनेट की एक समिति को बताया गया कि देश में 8 लाख अश्लील वैबसाइटें बंद की जा चुकी हैं।

Also Read अगर फिल्में करना हो डाउनलोड, तो इन Sites का कर सकते हैं इस्तेमाल

कुल मिलाकर पोर्न साइटें देखने वालों की संख्या में कमी आई है।

रिपोर्टों के मुताबिक पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण के चेयरमैन सेवानिवृत्त मेजर जनरल

आमिर अजीम बाजवा ने सीनेट की सूचना प्रौद्योगिकी एवं दूरसंचार मामलों की स्थायी समिति

को यह जानकारी दी। बाजवा ने अपनी रिपोर्ट देते हुए बताया कि देश में 8 लाख पोर्न साइटें

ब्लॉक की जा चुकी हैं जिनमें 2,384 चाइल्ड पोर्नोग्राफी साइटें शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि यहां तक कि गूगल ने भी पूछा है कि देश में इन साइटों में कमी कैसे आई है?

हमारे द्वारा उन्हें बताया कि हमने इसे 8 लाख ऐसी साइटों को ब्लॉक कर

हासिल किया है और यह मुहिम पूरे जोर से अभी जारी है।

Previous article2023 विश्व कप खेलना चाहता है यह बांग्लादेशी बल्लेबाज
Next articleदिल्ली के विकास की पर्याय थीं श्रीमती शीला दीक्षित – मुख्यमंत्री कमल नाथ