अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल

New Dehli- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरविंद केजरीवाल को दिल्ली का नया मुख्यमंत्री नियुक्त किया है।

सरकारी अधिसूचना के अनुसार (President Ram Nath Kovind) राष्ट्रपति ने मुख्यमंत्री की सलाह पर छह विधायकों को मंत्री भी नियुक्त किया है। सोलह फरवरी को केजरीवाल के साथ जो छह मंत्री भी शपथ लेंगे वे मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन, गोपाल राय, कैलाश गहलोत, इमरान हुसैन और राजेंद्र गौतम हैं।
अधिसूचना में कहा गया है

राष्ट्रपति को अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का मुख्यमंत्री नियुक्त करते हुए खुशी हो रही है। उनकी नियुक्ति शपथ ग्रहण के दिन से प्रभावी होगी।’ दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप ने 70 में 62 सीटें जीती थी और बीजेपी महज आठ सीट जीत पाई। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था।

तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री का पद रविवार को संभालने जा रहे अरविंद केजरीवाल के शपथ ग्रहण समारोह की यहां ऐतिहासिक रामलीला मैदान में जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं।

Previous articleछत्तीसगढ़ में महिला विधायक ने ट्रेनी आईपीएस को धमकी दी तुम्हें तुम्हारी औकात दिखा दूंगी
Next articleयहां आकर मुझे लगा कि हम जिंदा हैं – जामिया में चल रहे प्रदर्शन में अनुराग कश्यप ने कहा