रायसेन जिले में 64 कोरोना पॉजीटिव
रायसेन जिले में 64 कोरोना पॉजीटिव

मरीज उपचार के बाद स्वस्थ होकर घर लौटे जिले में 36124 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई


रायसेन – रायसेन जिले में अभी तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 68 पॉजीटिव मरीजों में से 64 कोरोना मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। सांची तहसील के ग्राम ताजपुर एवं बरेली तहसील के ग्राम खरगोन को कटेंनमेंट एरिया घोषित करते हुए सम्पूर्ण लॉकडाउन लागू किया गया है।

जिले में अभी तक 36124 लोगों की मेडिकल स्क्रीनिंग की गई है तथा 26674 लोगों को होम कोरेंटाइन किया गया है। होम कोरेंटाइन में रखे गए लोगों में से 25 मई तक 21701 लोगों की 14 दिवस की अवधि पूर्ण हो गई है। जिले में अब तक सर्दी-खांसी के कुल 16198 मरीज मिले हैं। इनमें से 84 लोगों को हॉस्पिटल आइसोलेशन में रखा गया है।

Previous articleप्रदेश में जारी रहेगी प्रशासनिक सर्जरी अब तक किए जा चुके हैं कई बदलाव
Next articleभारत में कोरोना के सक्रिय मामले 85 हजार से ऊपर 4523 की मौत