Report the passengers who flew from Vistara on 22 March
Vistara flight on 22 march

राज्य स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने सोमवार को एक सार्वजनिक अपील में कहा है कि जिन लोगों ने 22 मार्च को मुंबई से गोवा के लिए विस्तारा की उड़ान भरी वो तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को रिपोर्ट करें। इनमें एक यात्री कोरोना पॉजिटिव निकला है।

सोमवार को डीएचएस (DHS )की ओर से जारी एक नोटिस में कहा गया है, गोवा मेडिकल कॉलेज में 29 मार्च को कोरोनावायरस पॉजिटिव (corona virus positive )पाए गए मरीजों में से एक ने न्यूयॉर्क से मुंबई (New york to mumbai) और फिर 22 मार्च को मुंबई ( Mumbai) से गोवा के लिए विस्तारा घरेलू उड़ान यूके 861 से सफर किया था।

नोटिस में कहा गया है, इसलिए, गोवा के जो लोग इस उड़ान में थे, उन्हें तुरंत हेल्पलाइन 104 पर रिपोर्ट करने या (0832-24218100 / 2225538) पर कॉल करने या निकटतम स्वास्थ्य कें द्र को रिपोर्ट करने की अपील की है।

जिस व्यक्ति ने उड़ान भरी थी, वह गोवा के पांच कोविड-19 (covid -19 )मामलों में से एक है और उसने बहामास से न्यूयॉर्क होते हुए गोवा की यात्रा की थी।

Previous articleकनिका कपूर को अपने परिवार की आ रही याद
Next articleपीएम मोदी ने वीडियो जारी कर लोग से की योग करने की अपील