Gamaleya Research Institute
Russia का दावा वह 12 अगस्त को कोरोना वायरस वैक्सीन को पंजीकृत करने जा रहा है।

Russia ने दावा किया है कि वह 12 अगस्त को कोरोना वायरस वैक्सीन को पंजीकृत करने जा रहा है। Russia के उप स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि रूस 12 अगस्त को कोरोना वायरस के खिलाफ अपना पहला टीका पंजीकृत करेगा। इस वैक्सीन को(Gamaleya Research Institute) गेमालेया रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

Previous articleसर्जरी के बाद ventilator support पर हैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी
Next articleट्रक एसोसिएशन की माँगों पर होगा विचार-परिवहन मंत्री श्री राजपूत