Solomon'
Solomon government has decided to ban Facebook

सोलोमन की सरकार ने फेसबुक पर पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।


स्थानीय मीडिया ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सरकार न खुद की और अधिकारियों की बहुत अधिक आलोचना होने के कारण इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पाबंदी लगाने का फैसला लिया है।


संचार एवं नागरिक उड्डयन मंत्री पीटर शनेल एगोवाका ने बताया कि फेसबुक पर प्रधानमंत्री मैनसेह सोगावरे समेत सरकार के कई सदस्यों का बहुत अधिक अपमान ओर निंदा होने के कारण यह कदम उठाया गया है।


उन्होंने कहा कि चूंकि सोलोमन द्वीप के पास विश्व के सबसे बड़े सोशल नेटवर्क फेसबुक के संचालन के लिए नियामकीय ढांचा नहीं है, इसलिए इस पर अस्थायी प्रतिबंध आवश्यक है।


उधर, सोलोमन टाइम्स अखबार ने श्री एगोवाका के हवाले से कहा, “सरकार ऑपरेटरों के साथ यह चर्चा कर रही है कि इस प्रतिबंध को कैसे सफल बनाया जाये। ऑपरेटरों को फेसबुक को ब्लॉक करने के लिए एक फॉयरवाल स्थापित करने की आवश्यकता होगाी।


इस फैसले के बाद सोलोमन फेसबुक पर प्रतिबंध लगाने वाला विश्व का चौथा देश बन जाएगा। इससे पहले चीन, ईरान और उत्तर कोरिया फेसबुक पर प्रतिबंध लगा चुका है।

Previous articleभारत और चीन में भी कोरोना वैक्सीन ‘स्पूतनिक वी’ का होगा उत्पादन: पुतिन
Next articleसाेमालिया में विस्फोट,पांच लोगों की मौत