Sakshi Maharaj

नई दिल्ली -2019 लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राम मंदिर का मुद्दा एक बार फिर सुर्खियों में है।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने अपनी ही पार्टी को चेतावनी देते हुए कहा कि 2019 से पहले अगर राम मंदिर का निर्माण नहीं होता है तो वह बीजेपी के साथ बगावत करुंगा। क्योकि राम मंदिर के मुद्दे पर वह संतों के साथ खड़े हैं।

बीजेपी सांसद ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं भगवान राम की कृपा से हूं।

उन्होंने कहा कि आज बीजेपी जिस मुकाम पर पहुंची है, उसके पीछे राम जी कृपा और संतों का बहुत बड़ा योगदान है। साक्षी महाराज ने कहा कि दिल्ली की बैठक में संतों ने बीजेपी के खिलाफ नाराजगी जाहिर की है।

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट आदेश करे या सरकार अध्यादेश लाये,6 दिसंबर के बाद संत समाज राम मंदिर के निर्माण की शुरुआत करने वाले है। इससे पहले साक्षी महाराज का कहा था कि राम मंदिर निर्माण हमेशा से विश्व हिंदू परिषद बीजेपी और आरएसएस के एजेंडे पर रहा है।

हमेशा से सभी लोग कहते रहे हैं कि राम मंदिर का निर्माण अयोध्या में होगा।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो। साक्षी महाराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई हो रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कुछ भी हो पर 2019 के चुनाव से पहले राम मंदिर का निर्माण हो जाएगा।

Previous article(इंदौर) पोर्टल शुल्क के खिलाफ छात्रों में आक्रोश : किया प्रदर्शन
Next articleशरद पवार नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव