Stock market
Stock market tops Sensex rises 227 points and Nifty rises

विदेशी बाजारों से मिले मिश्रित संकेतों के बीच पूंजीगत वस्तु, ऑटो और इंडस्ट्रियल्स क्षेत्र की कंपनियों में हुई जोरदार लिवाली के दम पर घरेलू शेयर बाजार बुधवार को फिर नये शिखर पर जा पहुंचे। बीएसई का सेंसेक्स आज 227.34 अंक की छलांग लगाकर 44,180.05 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 64.05 अंक की बढ़त में 12,938.25 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स आज तेजी के साथ 43,978.58 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 44,215.49 अंक के दिवस के उच्चतम और 43,785.78 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.52 प्रतिशत की बढ़त में 44,180.05 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 15 कंपनियां तेजी में और 15 गिरावट में रहीं।

निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 12,860.10 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान यह 12,948.85 अंक के दिवस के उच्चतम और 12,819.35 अंक के दिवस के निचले स्तर से होता हुआ गत दिवस की तुलना में 0.50 प्रतिशत की बढ़त में 12,938.25 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में से 26 कंपनियां तेजी में और 24 गिरावट में रहीं।

दिग्गज कंपनियों की तुलना में छोटी और मंझोली कंपनियों में अधिक लिवाली हुई। बीएसई का मिडकैप 1.22 प्रतिशत यानी 196.78 अंक की तेजी में 16,343.85 अंक पर और स्मॉलकैप 0.90 प्रतिशत यानी 143.96 अंक की बढ़त में 16,053.58 अंक पर बंद हुआ।

Previous articleपुलिस जवानों ने बरामद किए चार बम
Next articleसेना ने बनाये लद्दाख में तैनात जांबाजों के लिए स्मार्ट शेल्टर