strict law in bhopal
भोपाल मे सख्त कानून लागू जानिए बिना मास्क लगाए घूमने पे कितने

सार्वजनिक स्थलों पर बिना मॉस्क लगाए घूमने, थूकनें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व

गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही में निगम अमले ने वसूली 37 हजार से

अधिक की राशि

भोपाल – निगम के स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा ने लॉक डाउन नियमों का उल्लंघन करने

वालों के विरूद्ध स्पॉट फाईन की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। इसी तारतम्य में मंगलवार को

निगम के अमले ने विभिन्न जोन क्षेत्रों के सार्वजनिक स्थलों में बिना मॉस्क के घूमने, थूकने,

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व गंदगी फैलाने वालों के विरूद्ध 211 प्रकरणों में कुल 37

हजार 300 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की।

निगम के अमले ने मंगलवार को जोन क्र. 01 के अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में बिना मॉस्क के घूमने,

सार्वजनिक स्थलों पर थूकने वालों, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने व गंदगी फैलाकर निगम

की साफ-सफाई व्यवस्था में व्यावधान उत्पन्न करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 16

प्रकरणों में 03 हजार 600 रुपये की राशि स्पॉट फाईन के रूप में वसूल की जबकि जोन क्र. 02 में

06 प्रकरणों में 600 रूपये, जोन क्र. 03 में 09 प्रकरणों में 900 रूपये, जोन क्र. 04 में 07 प्रकरणों

में 700 रूपये, जोन क्र. 05 में 02 प्रकरणों में 200 रूपये, जोन क्र. 06 में 14 प्रकरणों में 01 हजार

600 रूपये, जोन क्र. 07 में 07 प्रकरणों में 900 रुपये, जोन क्र. 08 में 20 प्रकरणों में 02 हजार

रूपये, जोन क्र. 09 में 17 प्रकरणों में 02 हजार 800 रूपये, जोन क्र. 10 में 08 प्रकरणों में 800

रूपये, जोन क्र. 11 में 10 प्रकरणों में 01 हजार रूपये, जोन क्र. 12 में 14 प्रकरणों में 01 हजार

400 रूपये, जोन क्र. 13 में 20 प्रकरणों में 08 हजार 900 रूपये, जोन क्र. 14 में 16 प्रकरणों में 02

हजार 500 रूपये, जोन क्र. 15 में 08 प्रकरणों में 800 रूपये, जोन क्र. 16 में 09 प्रकरणों में 900

रूपये, जोन क्र. 17 में 22 प्रकरणों में 02 हजार 300 रूपये, जोन क्र. 18 में 14 प्रकरणों में 03

हजार 200 रूपये, तथा जोन क्र. 19 में 12 प्रकरणों में 02 हजार 200 रूपये स्पॉट फाईन के रूप में

वसूलने की कार्यवाही की। उक्त कार्यवाहियां संबंधित क्षेत्र के स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक

स्वास्थ्य अधिकारियों द्वारा की गई।

Previous articleसुशांत सिंह राजपूत के लिए जॉन सीना ने क्या लिखा जान के हो जाएंगे हैरान
Next articleसुशांत सिंह राजपूत की मौत से विवेक ओबेरॉय भी डिप्रेशन मे आए जानिए क्या कहा