khabar aaj ki
Foreign girls in Ghaziabad bushes

“Foreign Girls” दिल्ली सीमा से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में झाड़ियों में मिलीं दो विदेशी युवतियों ने पुलिस की पूछताछ में कई राज खोले हैं। युवतियों ने बताया कि वे नैरोबी, केन्या की रहने वाली हैं और टूरिस्ट वीजा पर भारत आई थीं।

युवतियों ने अपना नाम कारोकी वंजीरू और एलिस मैरी बताया। पुलिस को जांच में इनके पास कोई वीजा या पासपोर्ट नहीं मिला। बाद में इनके मोबाइल फोन से पासपोर्ट और वीजा बरामद हुआ, जिसकी अवधि मार्च 2023 में ही समाप्त हो चुकी थी। इसके बाद से वे चोरी-छिपे संगम विहार में कुछ मित्रों के साथ रह रही थीं।

पुलिस ने इनके यहां आने का कारण पूछा तो युवतियों ने बताया कि वे इंदिरापुरम में रहने वाले किसी जानकार के यहां आई थीं। लेकिन जब पुलिस ने उनसे उस जानकार का नंबर या पता पूछा तो वे कुछ नहीं बता पाईं। इसके बाद उन्होंने बताया कि दिल्ली में प्रदूषण अधिक होने के कारण वे यहां ग्रीन बेल्ट में टहलने के लिए आई थीं।

Previous articleखलीलाबाद में सुभाषपा महिला मंच की प्रदेश महासचिव नंदिनी राजभर की हत्या
Next articleजॉन सीना ने ऑस्कर 2024 में बिना कपड़ों के मंच पर धूम मचाई