Trump still has confidence in N. Korean leader

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग द्वारा इसी महीने मिसाइल परीक्षण करने के बावजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उन पर अपना विश्वास दोहराया है।

यहां आधिकारिक यात्रा पर आए ट्रंप ने ट्वीट किया, “उत्तर कोरिया ने कुछ छोटे हथियारों का परीक्षण किया, जिससे मेरे कुछ लोग, कुछ अन्य लोग परेशान हो गए, लेकिन मैं नहीं हुआ।”

समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मिसाइलों और परमाणु हथियारों के परिक्षणों को रोकने के किम के वादे का हवाला देते हुए ट्रंप ने कहा, “मुझे विश्वास है कि चेयरमैन किम मुझसे किए अपने वादे पर कायम रहेंगे।”

प्योंगयांग ने उत्तर कोरियाई तानाशाह की निगरानी में चार और नौ मई को कम दूरी की कई बैलेस्टिक मिसाइलें लांच की थीं। जापान समेत कुछ देशों का कहना है कि यह कदम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संकल्पों का उल्लंघन करता है।

अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने भी शनिवार को टोक्यो में कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि ट्रंप के रुख के विपरीत मिसाइल लांच करना संयुक्त राष्ट्र के संकल्पों का उल्लंघन है।

अमेरिका और उसके स्थानीय सहयोगी दक्षिण कोरिया- दोनों ने इसी महीने हुए मिसाइल परीक्षणों को ज्यादा तवज्जो नहीं दी थी, जो कोरियाई प्रायाद्वीप को परमाणु हथियारों से मुक्त करने को लेकर वाशिंगटन और प्योंगयांग के बीच वार्ता में गरिरोध के बीच हुआ था।

Previous articleपर्यटक मित्र बनाने और अधोसंरचना पर विशेष ध्यान दें-मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ
Next articleCM कमलनाथ और अशोक गहलोत से न खुश राहुल गांधी, बोले